कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित हुआ, 126 उड़ानें रद्द

कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित हुआ, 126 उड़ानें रद्द

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 02:32 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 02:32 PM IST

मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण उड़ान संचालन बाधित हुआ जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण अब तक 49 प्रस्थान और 77 आगमन उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।

इसी बीच, संकटग्रस्त इंडिगो ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण हुई बाधाओं के चलते उसने अपने नेटवर्क की 110 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जैसे-जैसे सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है, उत्तर भारत में सुबह-सुबह कोहरा छा सकता है, जिससे कभी-कभी उड़ानों की आवाजाही धीमी हो सकती है।

एयरलाइन ने यह भी कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण हुई बाधाओं के चलते उसने मंगलवार को 110 उड़ानें रद्द कर दीं।

इंडिगो ने कहा, ‘हमारी टीम पूरी तरह से तैयार हैं और मौसम की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं।’

उन्होंने कहा कि जहां भी संभव हो, ‘हम असुविधा को कम करने और प्रतीक्षा समय को यथासंभव आरामदायक बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सोच-समझकर समायोजन कर रहे हैं।’

भाषा तान्या नरेश

नरेश