महाराष्ट्र : वर्धा में जलमग्न श्मशान घाट में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला गया

महाराष्ट्र : वर्धा में जलमग्न श्मशान घाट में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला गया

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 05:48 PM IST

वर्धा, 26 जून (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भारी बारिश के बाद जल भर जाने के कारण श्मशान घाट में फंसे एक छात्र समेत तीन लोगों को आपदा प्रबंधन और दमकल कर्मियों ने बृहस्पतिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वर्धा के देवली तालुका के डिगदोह गांव में सुबह से ही हो रही भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई।

जिला आपदा प्रतिक्रिया प्रबंधन अधिकारी शुभम घोरपड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक स्कूली छात्र और दो अन्य युवक जलमग्न श्मशान घाट में सीमेंट के ढांचे में फंस गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग एवं आपदा प्रबंधन कर्मियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को बचा लिया।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा