महाराष्ट्र: ठाणे में एक महिला ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र: ठाणे में एक महिला ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 10:37 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 10:37 PM IST

ठाणे, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला ने बृहस्पतिवार को एक इमारत की 22वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कासरवडावली थाने के अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय महिला ने सुबह लगभग 9:25 बजे हीरानंदानी एस्टेट स्थित एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि महिला वाघबील गांव की निवासी थी और वह 22वीं मंजिल पर गई और वहां से छलांग लगा दी।

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसे वहां आने-जाने के लिए एक प्रवेश कार्ड दिया था, जिससे वह इमारत में प्रवेश कर सकी थी।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र