पैसे खर्च करने के बाद पति की डांट से बचने के लिए महिला ने किया ऐसा काम, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Daant se bachne ke liye kaha jhoot महाराष्ट्र : पैसे खर्च करने के बाद पति की डांट से बचने के लिये महिला ने लूट की कहानी गढी

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 03:57 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 05:13 PM IST

Daant se bachne ke liye kaha jhoot: पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक घर में कथित लूट के मामले की जांच कर रही पुलिस को यह पता चला कि मामले की शिकायत करने वाली महिला ने सारा पैसा खर्च करने के बाद एक कहानी गढ़ी थी क्योंकि उसे डर था कि उसका पति इसके लिए उसे डांटेगा। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक साहूराज राणावरे ने बताया कि नौ मई को वसई इलाके में रहने वाली 38 वर्षीय महिला ने मानिकपुर पुलिस से शिकायत की कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसे और सोने के आभूषण एवं 10.3 लाख रुपये की नकदी लूट ले गए।

Daant se bachne ke liye kaha jhoot: उन्होंने कहा कि पुलिस जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और खुफिया एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर कथित घटना के सिलसिले में महिला के एक पड़ोसी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महिला ने विदेश में रहने वाले अपने पति द्वारा भेजे गए सारे पैसे खर्च कर दिए।

Daant se bachne ke liye kaha jhoot:  पुलिस ने कहा कि महिला का पति जल्द ही लौटने वाला था और चूंकि वह अपने द्वारा खर्च किए गए पैसे का हिसाब नहीं दे सकी, इसलिए उसने (मामले में गिरफ्तार) पड़ोसी की मदद से लूट का नाटक रचा। पुलिस को यह भी पता चला कि महिला ने विरार में अपने भाई के घर पर चोरी का सामान रखा था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम वहां गई और उसने दस लाख रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान और नकदी जब्त की।

ये भी पढ़ें- मई में मानसून वाली फीलिंग, मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी, जानें आने वाले दिनों का हाल

ये भी पढ़ें- प्लेन में ऐसा काम कर रहा था युवक, पकड़े जाने पर कहा पहली बार फ्लाइट में बैठा हूं

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें