चंद्रपुर, 30 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शुक्रवार को 45 वर्षीय एक महिला को एक बाघ ने मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नर्मदा भोयार नाम की महिला जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर नागभीड़ में अपने पैतृक गांव हिरवा-टेकरी में खेत में काम कर रही थी, तभी बाघ ने हमला कर दिया।
रेंज वन अधिकारी सुनील हजारे ने कहा, “जब वह खेत में जाने के बाद घर नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो उसका शव मिला। घटना की जांच की जा रही है।”
भाषा
जितेंद्र दिलीप
दिलीप