रूट के शतक से इंग्लैंड के 364 रन

रूट के शतक से इंग्लैंड के 364 रन

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 11:34 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 11:34 AM IST

सिडनी, पांच जनवरी (एपी) जो रूट के श्रृंखला में दूसरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट के दूसरे दिन चाय से ठीक पहले अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये ।

रूट ने 242 गेंद में 160 रन बनाये और वह माइकल नेसेर को रिटर्न कैच देकर लौटे । नेसेर ने 60 रन देकर चार विकेट चटकाये ।

इससे पहले रूट ने अपने कैरियर का 41वां लेकिन आस्ट्रेलिया में दूसरा टेस्ट शतक जड़ा । उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ 169 रन की साझेदारी की । ब्रूक 84 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौटे ।

इंग्लैंड श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट और श्रृंखला पहले ही गंवा चुका है ।

एपी मोना

मोना