संभल में बिजली चोरी रोधी अभियान : मस्जिद, ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन सहित कई जगह पकड़ी गई चोरी

संभल में बिजली चोरी रोधी अभियान : मस्जिद, ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन सहित कई जगह पकड़ी गई चोरी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 11:49 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 11:49 AM IST

संभल (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) संभल जिले के राय सत्ती और सराय तरीन क्षेत्रों में सोमवार तड़के बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये गये अभियान में एक मस्जिद और ई—रिक्शा चार्जिंग स्टेशन समेत कई स्थानों पर चोरी पकड़ी गयी।

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने यहां बताया कि उन्होंने तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई और बिजली विभाग के अधिकारियों ने तड़के करीब पांच बजे से राय सत्ती और सराय तरीन क्षेत्रों में अभियान चलाया। इन क्षेत्रों में टीम बनाकर छापेमारी की गयी तो एक ई—रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में अवैध रूप से वाहनों की बैट्री चार्ज करते पाया गया। इसके अलावा एक मिनी चार्जिंग स्टेशन भी मिला जहां से 40 से ज्यादा घरों में बिजली की अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि मुस्तफा मस्जिद में भी बिजली चोरी पकड़ी गयी। लगभग 30 स्थानों पर बिजली चोरी होते पायी गयी।

पेंसिया ने बताया कि सम्भल में गत वर्ष एक सितंबर में बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया गया था। इससे 150 करोड़ रुपए की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचत हुई थी। राय सत्ती और सराय तरीन क्षेत्रों में लाइन लॉस 50 प्रतिशत से अधिक है। स्पष्ट रूप से इनमें बिजली चोरी की जा रही थी। इसीलिये यहां पर छापे की कार्रवाई की गयी है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राय सत्ती और सराय तरीन में बिजली चोरी का बड़ा रैकेट है, इसीलिए इस क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान आठ थानों का पुलिस बल और कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को तैनात किया गया था।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा