Reported By: Tehseen Zaidi
,Hit and Run Case in Raipur/Image Credit: IBC24 X Handle
Hit and Run Case in Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आए दिन रफ़्तार का कहर देखने को मिलता है। यहां आए दिन भीषण सड़क हादसे और हिट एंड रन के मामले सामने आते हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से एक और हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने तेज रफ़्तार कार चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस मामले में पुलिस ने भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह के बेटे को हिरासत में लिया है।
Hit and Run Case in Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, हिट एंड रन का ये मामला राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम के पास से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कार में सवार युवक-युवतियां मौके से फरार हो गए। वहीं हिट एंड रन की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने भरतपुर-सोनहत से भाजपा विधायक रेणुका सिंह के बेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम विधायक रेणुका सिंह के बेटे से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस की टीम घटनास्थल से फरार हुए अन्य युवक-युवतियों की तालश में जुटी हुई है।
रायपुर में फिर सामने आया हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कार में सवार युवक-युवतियां फरार, महिला MLA के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया#Chhattisgarh #Raipur #HitAndRun #CrimeNews @RaipurPoliceCG @Rashkagauri https://t.co/Yb5E4i9FQF
— IBC24 News (@IBC24News) January 5, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-