कॉलेज छात्रा को ब्लैकमेल करने, पैसे ऐंठने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

कॉलेज छात्रा को ब्लैकमेल करने, पैसे ऐंठने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 09:41 PM IST

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 20 वर्षीय एक व्यक्ति को कॉलेज छात्रा की अश्लील तस्वीरों का प्रसार करने की धमकी देने और उससे जबरन पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डी एन नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि 21 वर्षीय पीड़िता के पुरुष मित्र ने उसकी अंतरंग तस्वीरें लीं और उन्हें अपने दोस्त को भेज दिया, जिसके बाद दोनों ने ब्लैकमेल और जबरन वसूली की।

उन्होंने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है और यहां एक प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ रही है। उसके पुरुष मित्र और उसके (पुरुष मित्र के)दोस्त ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने तस्वीरों का प्रसार न करने के लिए पैसे नहीं दिए, तो वे उसे जान से मार देंगे। हमने भारतीय न्याय संहिता के तहत यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया तथा बुधवार को पीड़िता के पुरुष मित्र को गिरफ्तार कर लिया।’’

अधिकारी ने बताया कि मामले में दूसरे आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सुभाष माधव

माधव