पत्नी संग सैर-सपाटे का खर्च जुटाने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार

पत्नी संग सैर-सपाटे का खर्च जुटाने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 23, 2021 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

ठाणे, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मनपाड़ा इलाके से पुलिस ने मोटरसाइकिलों की कथित तौर पर चोरी करने के आरोप में एक नवविवाहित व्यक्ति को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक प्रमुख आरोपी पत्नी संग सैर-सपाटे का खर्च जुटाने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए कुछ वाहन भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने अपने साथियों की मदद से कम से कम 17 मोटरसाइकिलें चुराईं थीं।

कल्याण जोन-3 के पुलिस उपायुक्त एस बी गुंजाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हाल के दिनों में, मनपाड़ा और उसके आस-पास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की कई शिकायतें मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया था।’

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘विशेष टीमों ने सीसीटीवी फुटेज सहित कई अन्य सूत्रों से जानकारी जुटाई और स्थानीय स्क्रैप डीलरों और गैरेजों में भी पूछताछ की। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखी। जांच के दौरान अंबरनाथ निवासी दीपक सालगारे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दीपक ने स्वीकार किया कि वह मनपाड़ा, कोलसेवाड़ी, विट्ठलवाड़ी, अंबरनाथ, नरपोली, सेंट्रल और बाजारपेठ थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिलों की चोरी में शामिल था।’’

दीपक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करता था और उन्हें बेचकर जो पैसे मिलते थे, उसे सैर-सपाटे पर खर्च करता था। पुलिस ने इस काम में दीपक की मदद करने वाले पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

भाषा रवि कांत अनूप

अनूप