Used to steal autorickshaw just for fun, left unattended after running out of petrol, 7 vehicles confiscated

केवल मजे के लिए चोरी करता था ऑटोरिक्शा, पेट्रोल खत्म होने के बाद लावारिस छोड़ देता था, 7 वाहन जब्त

ऑटोरिक्शा चुराने के आरोप में व्यक्ति धरा गया, सात वाहन जब्त Used to steal autorickshaw just for fun, left unattended after running out of petrol, 7 vehicles confiscated

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 7, 2021/12:39 pm IST

ठाणे, 7 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने ऑटोरिक्शा की चोरी के मामले में 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से सात आटो जब्त किया है। एक अधिकारी ने मंलगवार को इसकी जानकारी दी ।

पढ़ें- बदहाल सड़कों पर महिलाओं के ‘रैंप वॉक’ के बाद जागा प्रशासन, अब करवाया मरम्मत, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की तैयारी 

अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा की चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अजय आव्हाड के रूप में की गयी है। वह कलवा इलाके का रहने वाला है।

पढ़ें- यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी देगा बीसीसीआई.. आखिर क्यों लाई जा रही ये नीति… जानिए

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सात ऑटो रिक्शा जब्त किया है जिनकी कुल कीमत आठ लाख रुपये से अधिक है ।

पढ़ें- हिप्स में मारी ऐसी टक्कर बाहर गिर पड़ी मलाइका अरोड़ा.. वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि आरोपी ‘केवल मजे के लिये’ इन ऑटोरिक्शा की चोरी करता था । अधिकारी ने बताया कि आरोपी ऑटोरिक्शा चला कर ले जाता था और ईंधन समाप्त होने पर उन्हें लावारिस छोड़ देता था ।

 

 

 

 
Flowers