लखपति बनने युवक ने अपनाया ये शार्टकट तरीका, लेकिन ऐसे हो गई मौत..
लखपति बनने युवक ने अपनाया ये शार्टकट तरीका, लेकिन ऐसे हो गई मौत..man commits suicide due to cricket betting
नागपुर : cricket betting : नागपुर के कोराडी में क्रिकेट सट्टेबाजी में भारी आर्थिक नुकसान के कारण अवसाद में चल रहे एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read More : तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक 30 वाहनों को मारी टक्कर, पुल पर हुए हादसे में कई घायल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रशांत सरकार (25) के पिता ने उसका कुछ कर्ज चुका दिया था। उनके अनुसार प्रशांत पर लाख रुपये का कर्ज था। कोराडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि प्रशांत सरकार ने शनिवार को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

Facebook



