Crime News : बहू के साथ सेक्स करता था जेठ, इस बहाने करता था घर में एंट्री, पता चलते ही युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

बहू के साथ सेक्स करता था जेठ, इस बहाने करता था घर में एंट्री, Man kills elder brother due to 'immoral' relationship with relative's wife in Panvel

Crime News : बहू के साथ सेक्स करता था जेठ, इस बहाने करता था घर में एंट्री, पता चलते ही युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Crime News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: September 27, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: September 26, 2025 10:21 pm IST

ठाणे : Crime News :महाराष्ट्र के ठाणे जिले के निकट पनवेल में रिश्तेदार की पत्नी के साथ ‘अनैतिक’ संबंध के कारण एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की पत्थर मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) प्रशांत मोहिते ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम करंजदे सेक्टर पांच में हुई।

Crime News : डीसीपी ने कहा, ‘पुलिस को हेल्पलाइन 112 पर रात 8:37 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद बीट मार्शल विलास बिराजी करांदे और राजेंद्र कृष्ण केनी घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी नागेश काले (32) को दत्तू काले (45) की पत्थर से हत्या करने के बाद भागते समय पकड़ लिया गया।’

मोहिते ने बताया, ‘मृतक के, अपने रिश्तेदार के भाई की पत्नी के साथ संबंध थे, जिसके कारण उसके और उसके भाई के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पनवेल सिटी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।’

 ⁠
इन्हें भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।