महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा होगी : गोरहे
महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा होगी : गोरहे
नागपुर, 28 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने मंगलवार को कहा कि विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
गोरहे सात दिसंबर को यहां आरंभ होने वाले सत्र की तैयारियों की समीक्षा के बाद विधानभवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में आरक्षण की मराठा समुदाय की मांग ने पिछले महीने उस समय जोर पकड़ लिया था, जब कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने इस मुद्दे पर भूख हड़ताल शुरू की थी। इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में आरक्षण आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या सत्र के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा होगी, गोरहे ने कहा कि अभी तक उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुद्दा शीतकालीन सत्र के दौरान उठाया जाएगा। लेकिन जब तक सभी कामकाज और अन्य प्रक्रियाओं को अंतिम रूप नहीं दिया जाता, मैं (चर्चा की) तारीख की घोषणा नहीं कर सकती…लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा होगी और हर कोई चाहता है कि कुछ स्थायी समाधान निकले।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



