मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) मुंबई के उच्च सुरक्षा क्षेत्र नेवी नगर से बंदूक और दो मैगजीन में भरे 40 कारतूस चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक नौसैनिक (अग्निवीर) और उसके भाई को तेलंगाना से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने मंगलवार रात तेलंगाना के आसिफाबाद जिले से नौसेना में अग्निवीर के रूप में तैनात 22 वर्षीय राकेश रमेश डुब्बुला और उसके भाई 25 वर्षीय उमेश रमेश डुब्बुला को पकड़ा।
अपराध शाखा के अधिकारी के अनुसार, छह सितंबर (शनिवार रात) को राकेश डुब्बुला नौसेना की वर्दी में नेवी नगर के आवासीय क्षेत्र में एक संतरी के पास पहुंचा और खुद को उसका रिलीवर बताया।
राकेश पर भरोसा कर संतरी ने उसे अपनी बंदूक और गोला-बारूद सौंप दिया।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राकेश ने हथियार और दो मैगजीन (प्रत्येक में 20 जिंदा कारतूस) एक बैग में डालकर दीवार के दूसरी ओर फेंक दिया, जहां उसका भाई उमेश खड़ा था।
उन्होंने बताया कि दोनों मौके से भागकर मुंबई एलटीटी स्टेशन पहुंचे और वहां से ट्रेन पकड़कर तेलंगाना चले गए। सीआईयू टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों का पता लगाया और आसिफाबाद जिले से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि कक्षा 12वीं तक पढ़ा राकेश डुब्बुला नौसेना के इलाकों में काम कर चुका है और वहां की सुरक्षा से अच्छी तरह वाकिफ था। उसके भाई ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को आगे की पूछताछ और अपराध के पीछे की वजह जानने के लिए मुंबई लाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई बंदूक, दो मैगजीन में भरे 40 कारतूस और एक खाली मैगजीन बरामद की।
भाषा राखी नरेश
नरेश