मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अमीत साटम ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) से लगभग 20 साल की कानूनी लड़ाई के बाद उसे (म्हाडा को) मुंबई के जुहू इलाके में वापस हासिल भूखंड पर जिला स्तरीय खेल सुविधा विकसित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने का आग्रह किया है।
साटम ने म्हाडा को लिखे एक पत्र में कहा है, “सरकार ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस भूखंड को वापस हासिल किया है। यह जमीन विकास योजना (डीपी) में खुली जगह के तौर पर और एक सड़क के लिए आरक्षित है। अगर यहां जिला स्तरीय खेल सुविधा विकसित की जाती है, तो नागरिकों और युवाओं को बहुत फायदा होगा।”
जुहू-अंधेरी क्षेत्र में ऋतंभरा कॉलेज के सामने स्थित आठ एकड़ के इस भूखंड पर म्हाडा को लगभग 20 वर्षों के बाद फिर से कब्जा मिला है।
सरकारी स्वामित्व वाली म्हाडा की मुंबई इकाई ने फरवरी में बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश के बाद एक निजी बिल्डर से भूखंड का कब्जा ले लिया था, जिसके तहत सभी कानूनी बाधाएं दूर कर दी गई थीं और भूखंड पर निर्मित अनधिकृत संरचनाओं को ढहाने की अनुमति दे दी गई थी।
बिल्डर ने भूखंड को झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की एक योजना में शामिल करने के लिए झूठा दावा किया था कि इस पर झुग्गी-झोपड़ी के लोग रहते हैं।
मुंबई की अंधेरी पश्चिम सीट से भाजपा विधायक साटम ने म्हाडा को लिखे पत्र में इस बात को रेखांकित किया है कि विकास योजना में इस भूखंड को खुली जगह के तौर पर और सड़क के लिए आरक्षित बताया गया है।
उन्होंने भूखंड पर खेल सुविधा विकसित करने का आग्रह करते हुए दावा किया कि इस तरह की समर्पित सुविधा से खेलों में शहर के लोगों और युवाओं की दिलचस्पी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)