नासिक, छह अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने किसानों पर अपनी हालिया विवादास्पद टिप्पणी के लिए रविवार को माफी मांगी।
इससे पहले कोकाटे ने हाल ही में दावा किया था कि किसान कृषि योजनाओं से प्राप्त धन को इच्छित उद्देश्यों पर खर्च नहीं करते, बल्कि इसका उपयोग सगाई समारोहों और शादियों में करते हैं।
रामनवमी के अवसर पर नासिक में प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में दर्शन करने के बाद कोकाटे ने कहा, ‘‘मेरा ऐसा इरादा नहीं था। अगर (मेरी टिप्पणी से) किसानों को अपमानित महसूस हुआ और उनकी भावनाएं आहत हुईं, तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।’’
नासिक में सिन्नर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राकांपा नेता कोकाटे ने कहा कि पिछले आठ दिनों में राज्य भर में बेमौसम बारिश के कारण किसान प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल ‘पंचनामा’ (मौके पर निरीक्षण) करने का आदेश दिया है।
कोकाटे ने कहा, ‘‘राज्य सरकार निश्चित रूप से किसानों को मुआवजा देगी। मैंने किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान राम से प्रार्थना की।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन