ठाणे में पानी की टंकी साफ करने के दौरान नाबालिग की मौत, ठेकेदार गिरफ्तार

ठाणे में पानी की टंकी साफ करने के दौरान नाबालिग की मौत, ठेकेदार गिरफ्तार

ठाणे में पानी की टंकी साफ करने के दौरान नाबालिग की मौत, ठेकेदार गिरफ्तार
Modified Date: March 25, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: March 25, 2025 1:42 pm IST

ठाणे, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 16 वर्षीय किशोर की पानी की टंकी साफ करने के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ठेकेदार (40) को घोड़बंदर रोड स्थित हाउसिंग सोसाइटी ने पानी की टंकियां साफ करने के लिए ठेका दिया था। उसने 22 मार्च को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के नाबालिग को सफाई के लिए टंकी के अंदर भेज दिया।

कासरवडावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सफाई के दौरान लड़के को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पहले दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के बाद ठेकेदार को लापरवाही का दोषी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

ठेकेदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में