दुर्घटना के समय पोर्श में मौजूद ‘हाई प्रोफाइल’ लोगों में विधायक का बेटा भी शामिल: पटोले |

दुर्घटना के समय पोर्श में मौजूद ‘हाई प्रोफाइल’ लोगों में विधायक का बेटा भी शामिल: पटोले

दुर्घटना के समय पोर्श में मौजूद ‘हाई प्रोफाइल’ लोगों में विधायक का बेटा भी शामिल: पटोले

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 08:03 PM IST, Published Date : May 29, 2024/8:03 pm IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को दावा किया कि एक विधायक के बेटे समेत कुछ ‘‘हाई प्रोफाइल’’ लोगों ने पब में शराब पी और उसी पोर्श कार में यात्रा की, जिसने दस दिन पहले पुणे में दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी थी।

पुलिस के मुताबिक, कल्याणी नगर इलाके में एक बिल्डर का नाबालिग पुत्र शराब पीकर कार चला रहा था।

पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने यह भी दावा किया कि दुर्घटना के समय ‘कार रेस’ चल रही थी। उन्होंने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की और पुलिस से कार में मौजूद लोगों के नाम का ‘‘खुलासा’’ करने को कहा।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कार रेस चल रही थी। कुछ हाई-प्रोफाइल लोग पब में शराब पीने के बाद उस (पोर्श) कार में यात्रा कर रहे थे।’’

पटोले ने सवाल किया, ‘‘वह मंत्री कौन है जिसने थाने को फोन किया और वह विधायक कौन है जिसका बेटा कार में मौजूद था?’’

उन्होंने इस घटना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बयान की मांग की।

कार के नाबालिग चालक को पांच जून तक रिमांड होम भेज दिया गया है, जबकि उसके पिता और दादा को पुलिस ने जांच को बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने मामले में रक्त नमूने बदलने के आरोपों पर ससून जनरल अस्पताल के डॉ. अजय तावडे और डॉ. श्रीहरि हल्नोर को निलंबित कर दिया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)