‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 13,700  नागरिकों की हुई वापसी, पीएम मोदी बोले- भारत के बढ़ते प्रभाव के चलते हुआ संभव

मोदी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 13,700  नागरिकों की हुई वापसी, पीएम मोदी बोले- भारत के बढ़ते प्रभाव के चलते हुआ संभव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 6, 2022 3:28 pm IST

पुणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय वैश्विक पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया।

Read more :  जंगल से आ रही थी अजीब-सी बदबू, नजदीक से जाकर देखा तो.. युवक-युवती मिले इस हालत में, फैली सनसनी

मोदी ने रविवार को यहां सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘ हम ऑपरेशन गंगा के माध्यम से युद्ध क्षेत्र से हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकाल रहे हैं।’’

 ⁠

Read more :  रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा दिग्गज कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में हुए शामिल 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह भारत का बढ़ता प्रभाव ही है जिसकी वजह से वह यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से हजारों विद्यार्थियों को स्वदेश वापस ला पाया है।’’ उन्होंने कहा कि कई बड़े देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने में मुश्किलों से जूझ रहे हैं।

Read more :  Business : मात्र 1 लाख रुपये से शुरू करें ये कारोबार, 60 लाख रुपये तक होगी मोटी कमाई 

केंद्र ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यूक्रेन में गहराते संकट के बीच भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत वहां से 13,700 नागरिकों को निकालकर स्वदेश लेकर आई है जिसके लिए पिछले सप्ताह विशेष उड़ानों का संचालन शुरू किया गया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।