R Ashwin created history, included in the top-10 bowlers of the world

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा दिग्गज कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में हुए शामिल

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा दिग्गज कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्डः R Ashwin created history, included in the top-10 bowlers of the world

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 6, 2022/3:13 pm IST

नई दिल्लीः R Ashwin created history टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 35 वर्षीय अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अश्विन के अब टेस्ट क्रिकेट में 435 विकेट हो गए हैं। आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले का नाम है। कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं। अश्विन अब सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में शीर्ष 10 क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं और नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Read more : Business : मात्र 1 लाख रुपये से शुरू करें ये कारोबार, 60 लाख रुपये तक होगी मोटी कमाई 

R Ashwin created history अश्विन ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में हासिल की है। दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेल रही है। इसकी पहली पारी में अश्विन ने 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में तीसरा विकेट लेते ही कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। इसी मैच में अश्विन ने न्यूजीलैंड रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी पछाड़ा है।

Read more : बीएड डिग्री धारकों के लिए खुशखबरी, यहां हेडमास्टर पदों पर निकली है बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन 

अश्विन के सामने अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ने का टारगेट है। स्टेन ने अब तक 439 विकेट लिए हैं। अश्विन यदि स्टेन को पीछे छोड़ते हैं, तो वह 400 विकेट की लाइन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। उनके ऊपर वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श का नाम ही होगा, जिन्होंने 519 विकेट लिए थे।

Read more : KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी, कल से शुरू हो रही प्रोसेस..जानें डिटेल्स 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

1. मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन- 640 विकेट
4. अनिल कुंबले- 619 विकेट
5. ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड- 537 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
8.  डेल स्टेन- 439 विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन- 435 विकेट
10. कपिल देव- 434 विकेट
11. रंगना हेराथ- 433 विकेट
12. रिचर्ड हेडली- 431 विकेट

 
Flowers