Mumbai News | Photo Credit: ANI
मुंबई: Mumbai News मुंबई में मंगलवार शाम भारी बारिश के बीच एक मोनोरेल ट्रेन मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच फंस गई। दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कम से कम एक घंटे से फंसी हुई है।
Mumbai News मुंबई मोनोरेल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेन में ‘‘बिजली आपूर्ति में मामूली दिक्कत’’ आयी थी। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई अग्निशमन विभाग के तीन वाहन घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं और यात्रियों को खिड़की के शीशे काटकर निकाला जाएगा। मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे महानगर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
#WATCH | Mumbai: A Monorail train near Mysore Colony station experienced a power supply issue. Efforts to rescue the passengers underway. pic.twitter.com/V2Sqwyvmu5
— ANI (@ANI) August 19, 2025
मोनो रेल फंसने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी को चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी लोगों को अपील करता हूं कि संयम बनाय रखें। इसकी जांच होगी कि ये घटना क्यों हुई?
काही तांत्रिक कारणाने चेंबूर आणि भक्तीपार्क दरम्यान एक मोनोरेल अडकून पडली आहे. एमएमआरडीए, अग्निशमन दल आणि महापालिका अशा सर्वच यंत्रणा त्याठिकाणी पोहोचल्या आहेत. सर्व प्रवाशांच्या सुरक्षिततेला सर्वोच्च प्राधान्य देण्यात येत आहे. त्यामुळे कुणीही काळजी करु नये, घाबरून जाऊ नये. सर्व…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 19, 2025