ठाणे लोक अदालत में 55,000 से अधिक मामले निपटाए गए

ठाणे लोक अदालत में 55,000 से अधिक मामले निपटाए गए

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 02:14 PM IST

ठाणे, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 55,981 मामलों का निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डीएलएसए सचिव आर एस पजंकर ने बताया कि शनिवार को हुई सुनवाई के लिए कम से कम 111 पीठ का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में 3,47,204 लंबित मामलों में से 2,28,971 मामलों की सुनवाई हुई और 55,981 मामलों का निपटारा किया गया।

पजंकर ने कहा कि इनमें बैंक वसूली समझौता योग्य अपराध, बिजली और पानी बिल से जुड़े विवाद, मोटर दुर्घटना दावे और वैवाहिक विवाद आदि मामले शामिल थे।

भाषा

तान्या जोहेब

जोहेब