पुणे, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय सेना की शिवनेरी ब्रिगेड ने एक प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए दूसरा नागरिक-सैन्य समेकन प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह एक सप्ताह का कार्यक्रम सुरक्षा और शासन संबंधी उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए नागरिक प्रशासन और सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय और अंतरसंचालनीयता स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि कुल 144 परिवीक्षाधीन अधिकारी इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 108 पुरुष और 36 महिलाएं शामिल हैं।
दक्षिणी कमान के तहत आने वाली सेना की शिवनेरी ब्रिगेड ने यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन अकादमी (यशदा) के सहयोग से यह कार्यक्रम शुरू किया है।
सेना के अनुसार, इस कोर्स को परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सेना की कार्यशैली, संगठनात्मक संरचना, अनुशासन और राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा में उसकी भूमिका के बारे में जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है।
साथ ही उन्हें मानवीय सहायता, आपदा राहत और आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के दौरान नागरिक प्रशासन का सहयोग करने की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी।
दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संयुक्त पहल सहयोगात्मक नेतृत्व के लिए एक मानक स्थापित करती है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शासन की भूमिकाओं में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है और नागरिक-सैन्य तालमेल को मजबूत करने के प्रति भारत की गंभीरता को रेखांकित करता है।
भाषा सुमित प्रशांत
प्रशांत