महाराष्ट्र में एमएसआरटीसी चालक ने बस में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की

महाराष्ट्र में एमएसआरटीसी चालक ने बस में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 11:23 AM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 11:23 AM IST

पालघर, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक चालक (36) ने पालघर जिले के जवाहर शहर में एक खड़ी बस में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार सुबह जावहर बस डिपो में हुई।

बस डिपो के एक अधिकारी ने कहा, “बस जब डिपो में खड़ी थी, तब उसके चालक ने बस के अंदर रस्सी की मदद से फांसी लगाने की कोशिश की। इस दौरान, एक सुरक्षाकर्मी और अन्य सहकर्मियों ने उसे देख लिया और उसकी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने चालक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उसकी जान बचाई।”

अधिकारी के मुताबिक, चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एमएसआरटीसी के स्थानीय कर्मचारी चालक को परेशान कर रहे थे और उसके कई बार शिकायत करने के बावजूद इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

भाषा

अभिषेक

पारुल

पारुल