मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) मुंबई नगर निकाय चुनाव के कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद नार्वेकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर यह दावा किया है कि उन्हें धमकी दी गई और चुनावी मैदान से हटने के लिए कहा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वाकोला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि नार्वेकर वार्ड नंबर 87 से चुनाव लड़ रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘बुधवार रात चुनाव प्रचार पूरा करने के बाद नार्वेकर सांताक्रूज पूर्व के गोलीबार नाका स्थित कार्यालय गए थे।
उन्होंने दावा किया है कि एक व्यक्ति उनके कार्यालय में घुसा और उनसे अपना नामांकन वापस लेने और प्रचार बंद करने को कहा। उस व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।’
अधिकारी ने बताया कि नार्वेकर की शिकायत के आधार पर उस व्यक्ति के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होंगे जबकि परिणामों की घोषणा अगले दिन की जाएगी।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन