बांग्लादेश बोर्ड के एक अधिकारी द्वारा तमीम को ’भारतीय एजेंट’ कहने पर खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई

बांग्लादेश बोर्ड के एक अधिकारी द्वारा तमीम को ’भारतीय एजेंट’ कहने पर खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 06:31 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 06:31 PM IST

ढाका, नौ जनवरी (भाषा) पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक बड़े अधिकारी द्वारा ‘भारतीय एजेंट’ कहे जाने पर देश के खिलाड़ियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शामिल तमीम ने हाल ही में बीसीबी को सलाह दी थी कि भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी को लेकर कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सोच समझकर लिया जाना चाहिए।

बीसीबी की वित्त समिति के अध्यक्ष नजमुल ने फेसबुक पोस्ट में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को ‘भारतीय एजेंट’ करार देते हुए कहा, ‘‘ इस बार बांग्लादेश की जनता अपनी आंखों से एक भारतीय एजेंट को उभरते हुए देख रही है।

 इस पोस्ट के सामने आते ही मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई। तस्कीन अहमद, मोमिनुल हक और ताइजुल इस्लाम समेत कई खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया। 

‘बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूएबी)’ ने भी नजमुल की टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया।

  सीडब्ल्यूएबी ने कहा, ‘‘ बीसीबी निदेशक एम नजमुल इस्लाम द्वारा पूर्व राष्ट्रीय कप्तान तमीम इकबाल को लेकर की गई टिप्पणी हमारे संज्ञान में आई है। हम इससे स्तब्ध, आहत और बेहद आक्रोशित हैं।’’ 

उन्होंने  कहा, ‘‘ तमीम ने 16 वर्षों तक देश का प्रतिनिधित्व किया है और वह देश के इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज है। उनके बारे में बोर्ड के एक अधिकारी द्वारा ऐसी टिप्पणी पूरी तरह निंदनीय है। यह केवल तमीम से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर के बारे में इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है और पूरे क्रिकेट समुदाय का अपमान है।’’

छत्तीस  साल के तमीम ने अंतरराष्ट्रीय करियर में बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

सीडब्ल्यूएबी ने कहा, ‘‘हम इस टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हैं। जब बोर्ड का कोई जिम्मेदार निदेशक सार्वजनिक मंच पर इस तरह के बयान देता है, तो यह बोर्ड अधिकारियों की आचार संहिता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। हमने बीसीबी अध्यक्ष को एक विरोध पत्र सौंप दिया है, जिसमें संबंधित निदेशक से सार्वजनिक माफी की मांग की गई है।”

 बांग्लादेश ने इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखकर अपने टी20 विश्व कप मैच भारत से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। 

तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने कहा, ‘‘क्रिकेट बांग्लादेश की जीवनरेखा है। हाल ही में एक पूर्व राष्ट्रीय कप्तान को लेकर की गई टिप्पणी ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मेरा मानना है कि देश के एक पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां बांग्लादेश क्रिकेट के हित में नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेंगे और भविष्य में अधिक जिम्मेदार रवैया अपनाएंगे।’’ 

मोमिनुल हक ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ बीसीबी निदेशक एम नजमुल इस्लाम द्वारा पूर्व राष्ट्रीय कप्तान तमीम इकबाल के बारे में की गई टिप्पणी पूरी तरह अस्वीकार्य और देश के क्रिकेट समुदाय का अपमान है। इस तरह का व्यवहार बोर्ड की जिम्मेदारी और नैतिकता के बिल्कुल खिलाफ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और संबंधित निदेशक से सार्वजनिक माफी तथा जवाबदेही की सख्त मांग करता हूं। मैं बीसीबी से अपील करता हूं कि वह तुरंत और कठोर कार्रवाई करे।”

भाषा आनन्द मोना

मोना