सिंधू मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में, सात्विक और चिराग हारे

सिंधू मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में, सात्विक और चिराग हारे

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 06:31 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 06:31 PM IST

कुआलालंपुर, नौ जनवरी (भाषा) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने शुक्रवार को यहां जापान की अकाने यामागुची के चोट के कारण क्वार्टरफाइनल से रिटायर होने के बाद मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली जबकि पुरूष युगल में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल हार गए ।

सिंधू ने पहला गेम 21-11 से जीत लिया था लेकिन इसके बाद तीन बार की विश्व चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त यामागुची ने मैच से हटने का फैसला किया। वह घुटने में ब्रेस पहने हुए थीं।

इससे विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सिंधू का यामागुची के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 15-12 हो गया।

चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सिंधू अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही हैं।

अब सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झीयी से होगा जिन्होंने इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुमा वरदानी को 21 . 17, 21 . 18 से हराया ।

वहीं दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता भारत के सात्विक और चिराग पुरूष युगल में इंडोनेशिया के फजर अल्फेन और मुहम्मद फिकरी की निचली रैंकिंग वाली जोड़ी से 10 . 21, 21 . 23 से हार गए ।

पिछले साल हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स में फाइनल तक पहुंचे तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग पहले गेम में ही दबाव में नजर आये ।

इंडोनेशिया की जोड़ी ने लगातार पांच अंक बनाये जिसके बाद भारतीय जोड़ी ने खाता खोला । इंडोनेशियाई जोड़ी ने जल्दी ही 12 . 4 से बढत बना ली और फिर आखिरी पांच अंक लेकर पहला गेम जीत लिया ।

दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की कोशिश की और दो बार बढत भी बनाई । स्कोर एक समय 19 . 19 से बराबरी पर था लेकिन इंडोनेशियाई जोड़ी ने आखिरी दो अंक लेकर जीत दर्ज की ।

भाषा नमिता मोना

मोना आनन्द

आनन्द