ESMA Imposed on Teachers: प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों की छुट्टियों-धरना प्रदर्शन पर लगी रोक, सरकार ने लगाया एस्मा

ESMA Imposed on Teachers : बता दें कि जारी आदेश के अनुसार एस्मा के तहत अगले दो माह छुट्टियों पर रोक लगी है। ये व्यवस्था एक फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी।

HIGHLIGHTS
  • एक फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी रोक
  • परीक्षा ड्यूटी से इंकार नहीं कर सकेंगे शिक्षक और कर्मचारी
  • अगले दो माह छुट्टियों पर रोक लगी
  • सात फरवरी से 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

BHOPAL NEWS: राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों पर एस्मा लगा दिया है। (ESMA Imposed on Teachers) इसके बाद अब छुट्टियों और धरना प्रदर्शन पर रोक लग गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शिक्षक और कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी से इंकार नहीं कर सकेंगे।

एक फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी रोक

बता दें कि जारी आदेश के अनुसार एस्मा के तहत अगले दो माह छुट्टियों पर रोक लगी है। ये व्यवस्था एक फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी। (ESMA Imposed on Teachers) कार्य में बाधा डालने या ड्यूटी से मना करना कानून के उल्लंघन के अंतर्गत आएगा।

सात फरवरी से 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सात फरवरी से 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसमें प्रदेश के करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। (ESMA Imposed on Teachers) जिसके कारण एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया है।

इन्हे भी पढ़ें: