राष्ट्रगान के अनादर का मामला: मुंबई की अदालत ने ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत खारिज की
राष्ट्रगान के अनादर का मामला: मुंबई की अदालत ने ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत खारिज की
मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) महानगर की एक अदालत ने 2021 में एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान का कथित तौर पर अपमान करने के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत सोमवार को यह कहते हुए खारिज कर दी कि ‘कोई मामला नहीं बनता’।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के पदाधिकारी विवेकानंद गुप्ता ने शिकायत के साथ मजिस्ट्रेट अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दिसंबर 2021 में बनर्जी अपनी मुंबई यात्रा के दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजाए जाने पर खड़ी नहीं हुईं।
गुप्ता ने बनर्जी पर राष्ट्रगान का निरादर करने का आरोप लगाया था और आग्रह किया था कि उनके खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।
शिकायत को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (मज़गांव अदालत) पी आई मोकाशी ने खारिज कर दिया। विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं है।
सोमवार को सुनवाई में शामिल हुए एक वकील के अनुसार, अदालत ने शिकायत खारिज करते हुए कहा कि बनर्जी के खिलाफ ‘कोई मामला नहीं बनता।’
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश

Facebook



