New year party liquor licence in MP
मुंबई. Mumbai New Year Party Guidelines: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामले के कारण राज्य में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच मुंबई में नए साल पर हर साल होने वाले जश्न (Mumbai New Year Party Ban) में इस बार भी कोरोना संक्रमण के कारण भंग पड़ गया है। मुंबई (Mumbai Coronvirus) में 7 जनवरी, 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: Kalicharan Arrest Update : कालीचरण की गिरफ्तारी पर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे का बयान | क्या कहा सुनिए
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस दौरान शहर में नए साल के जश्न (Mumbai New Year Party Guidelines) और पार्टियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक मुंबई में खुले स्थान या बंद स्थान पर किसी भी तरह की पार्टी पर प्रतिबंध रहेगा। इनमें रेस्तरां, होटल, बार, रिसॉर्ट और क्लब भी शामिल होंगे। पुलिस का कहना है कि नियमों की अनदेखी करने वालों और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Mumbai New Year Party Guidelines : बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, एक दिन पहले मिले नए संक्रमितों की तुलना में 82 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है। इस दौरान महाराष्ट्र में 20 से ज्यादा मौतें हुईं। राज्य के जानकारों का मानना है कि मुंबई में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए। देश के किसी राज्य में वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमण के दैनिक मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक ओमीक्रोन के 252 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,900 नए मामले सामने आने से हालात चिंताजनक बने हुए हैं।