मुंबई पुलिस की गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान की पुष्टि की योजना

मुंबई पुलिस की गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान की पुष्टि की योजना

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 01:13 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 1:13 pm IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) मुंबई पुलिस बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में कुछ लोगों के अनधिकृत तरीके से घुसने की घटनाओं के बाद यहां आने-जाने वाले लोगों की पहचान की पुष्टि कराने की योजना बना रही है। इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं।

सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलने के बाद वाई-प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है।

पुलिस ने इसी सप्ताह इस परिसर में कथित तौर पर घुसपैठ की अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा कि अभिनेता को मिली धमकियों और घुसपैठ की घटनाओं के बाद पुलिस आगंतुकों के प्रवेश को विनियमित करने और सुरक्षा बंदोबस्त उन्नत करने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह एक निजी इमारत है और हर आगंतुक की जांच करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, नए आगंतुकों को प्रवेश पाने के लिए इमारत के निवासियों से अपनी पहचान की पुष्टि करानी होगी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अलग-अलग घटनाओं में घर में घुसने के आरोप में जीतेंद्र सिंह और ईशा छाबरिया को गिरफ्तार किया है।

पिछले साल अप्रैल में, बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)