मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में 10 मंजिला एक वाणिज्यिक इमारत के परिसर में बृहस्पतिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और एहतियात के तौर पर इमारत को खाली करा दिया गया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीकेसी में इंस्पायर टावर के परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष