Mumbai Weather Update
मुंबई : Mumbai Weather Update : मायानगरी मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन मौसम विभाग ने मुंबई वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सुनाई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को इन स्थानों पर बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सतारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
Mumbai Weather Update : मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में दक्षिण मुंबई में कोलाबा वेधशाला में 92 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों के सांताक्रूज वेधशाला 142 मिमी बारिश हुई।
विभाग ने रविवार को मुंबई में बारिश में कुछ कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया। पिछले 24 घंटों में मराठवाड़ा और विदर्भ में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य तटीय क्षेत्रों की तुलना में कम वर्षा हुई। मौसम विभाग ने रविवार को इन क्षेत्रों में हल्की या छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान किया है।