मुंबई: सीमा शुल्क अधिकारी बन यात्रियों से जबरन वसूली के आरोप में हवाई अड्डे के तीन कर्मी हिरासत में

मुंबई: सीमा शुल्क अधिकारी बन यात्रियों से जबरन वसूली के आरोप में हवाई अड्डे के तीन कर्मी हिरासत में

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 04:47 PM IST

मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा) मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को सीमा शुल्क अधिकारी बनकर यात्रियों से पैसे और कीमती सामान की जबरन वसूली करते हुए मंगलवार को पकड़ लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तीनों ने ‘कस्टम एअर इंटेलिजेंस यूनिट’ (एआईयू) का अधिकारी बनकर यात्रियों को परेशान किया।

उन्होंने बताया कि यूनिट को सूचना मिली थी कि हवाई अड्डे के कुछ कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों को रोककर उनके सामान की जांच करते हैं और उनसे कीमती सामान व रुपये की जबरन वसूली करते हैं।

अधिकारी ने बताया कि तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश