Ahmedabad Plane Crash Update/Image Credit: IBC24 File
Ahmedabad Plane Crash Update: मुंबई। अहमदाबाद में बीते गुरुवार को एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में देश ही नहीं दुनिया को भी झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि, मेघानी इलाके में एयर इंडिया का पैसेंजर विमान क्रैश हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक ही व्यक्ति जीवित रहा। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि, गुरुवार को लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई।
विमानन कंपनी ने एयर इंडिया ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि, ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’’ एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बता दें कि, एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।
क्रैश से पहले पायलट ने ATC को सिग्नल भेजा था, जो कि खतरे का अंदेशा बता रहा था। ATC ने एक मिनट के भीरत कॉल का जवाब भी दिया लेकिन फिर पायलट से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहीं, खबर सामने आई है कि, आज सुबह PM मोदी अहमदाबाद में प्लेन हादसा वाली जगह जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएण मोदी सुबह 8:30 बजे घटनास्थल पर जाएंगे और हादसे के बाद हालात का जायजा लेंगे। इसके अलावा PM मोदी राहत कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
Air India confirms that flight AI171, from Ahmedabad to London Gatwick, was involved in an accident today after take-off.
The flight, which departed from Ahmedabad at 1338 hrs, was carrying 242 passengers and crew members on board the Boeing 787-8 aircraft. Of these, 169 are…
— Air India (@airindia) June 12, 2025