‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना

'दृश्यम 2' में अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 04:20 PM IST,
    Updated On - April 30, 2022 / 04:20 PM IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ के हिंदी रीमेक में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे।

अजय और तब्बू इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।

तब्बू ने फिल्म में अक्षय के शामिल होने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ दृश्यम 2 में अहम किरदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षय खन्ना के शामिल होने पर बेहद खुशी हुई।’’

अक्षय ‘दिल चाहता है’, ‘हंगामा’, ‘रेस’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘दृश्यम 2’ में अक्षय के किरदार के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं दी गयी है।

फिल्म के पहले संस्करण का निर्देशन दिवंगत निशिकांत कामत ने किया था। यह 2013 की मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक था।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप