Mumbai Viral Video: 'वीडियो बना लो..पापा को बुला लो..कुछ नहीं होने वाला', पापा की परी ने पुलिस को दिखाया रौब, बीच सड़क पर की ऐसी हरकत |

Mumbai Viral Video: ‘वीडियो बना लो..पापा को बुला लो..कुछ नहीं होने वाला’, पापा की परी ने पुलिस को दिखाया रौब, बीच सड़क पर की ऐसी हरकत

Mumbai Viral Video: 'वीडियो बना लो..पापा को बुला लो..कुछ नहीं होने वाला', पापा की परी ने पुलिस को दिखाया रौब, बीच सड़क पर की ऐसी हरकत

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 07:23 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 7:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई का वायरल वीडियो, जिसमें महिला ट्रैफिक पुलिस से कर रही है बहस
  • “पापा देख लेंगे” और “लेडी कांस्टेबल के बिना नहीं रुकूंगी” जैसे बयान से लोगों में गुस्सा
  • सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी, #PappaKiPari बना ट्रेंड

नई दिल्ली: Mumbai Viral Video सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों के गुस्से की वजह बन जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग ना सिर्फ हैरान हैं, बल्कि गुस्से से भर भी उठे हैं।

Read More: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, इन जिलों में गर्मी और बारिश की चेतावनी

Mumbai Viral Video दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है। जिसमें एक कार पर सवार पापा की परी ट्रैफिक पुलिस के सामने धौंस दिखाती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं लड़की ने पुलिस के सामने बीच सड़क पर बवाल काटा और यहां तक वह ये भी कहते हुए नजर आई के बिना लेडी कांस्टेबल के बिना वह नहीं रुकने वाली है और लड़की ये भी कहते हुए नजर आ रही है कि वीडियो बना लो कुछ नहीं होने वाला है।

Read More: Murshidabad Violence Latest News: ‘पीने के पानी में जहर, घरों में लगाई आग, 500 लोगो का पलायन’.. हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद

वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हें कि एक कार सवार महिला ट्रैफिक पुलिस से जमकर बहस करती दिखाई दे रही है। वीडियो को देखने के बाद लोग गुस्से से भर उठे हैं और महिला के रवैये पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए बेधड़क अपनी कार चला रही है।

Read More: Deal between Tata Power and NTPC: टाटा कंपनी और NTPC में हुआ बड़ा करार, 200 मेगावॉट पावर प्रोजेक्ट के लिए हुआ बड़ा डील 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी वह नहीं रुकती, बल्कि कार में बैठकर ही बहस करने लगती है। जब पुलिसकर्मी वीडियो बनाता है तो वह कहती है कि “वीडियो बना लो, कुछ नहीं होने वाला, पापा देख लेंगे।” इतना ही नहीं, वह आगे कहती है कि “फोटो ले लो, पापा को बता देना, मैं आ जाऊंगी… लेडी कांस्टेबल के बिना मैं नहीं रुकूंगी।” इस दौरान महिला के चेहरे पर कानून का कोई डर नहीं बल्कि पूरा रौब नजर आता है, जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स खासे नाराज़ हैं।

पापा देख लेंगे वायरल वीडियो कहां का है?

पापा देख लेंगे वायरल वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।

पापा देख लेंगे वायरल वीडियो में महिला कौन है?

पापा देख लेंगे वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, पुलिस जांच में जुटी है।

क्या पापा देख लेंगे वायरल वीडियो पर कोई कार्रवाई हुई है?

फिलहाल इस पर कोई औपचारिक पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन वीडियो की जांच की जा रही है।