Mumbai Viral Video: ‘वीडियो बना लो..पापा को बुला लो..कुछ नहीं होने वाला’, पापा की परी ने पुलिस को दिखाया रौब, बीच सड़क पर की ऐसी हरकत
Mumbai Viral Video: 'वीडियो बना लो..पापा को बुला लो..कुछ नहीं होने वाला', पापा की परी ने पुलिस को दिखाया रौब, बीच सड़क पर की ऐसी हरकत
Mumbai Viral Video | Photo Credit: X Handle
- मुंबई का वायरल वीडियो, जिसमें महिला ट्रैफिक पुलिस से कर रही है बहस
- “पापा देख लेंगे” और “लेडी कांस्टेबल के बिना नहीं रुकूंगी” जैसे बयान से लोगों में गुस्सा
- सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी, #PappaKiPari बना ट्रेंड
नई दिल्ली: Mumbai Viral Video सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों के गुस्से की वजह बन जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग ना सिर्फ हैरान हैं, बल्कि गुस्से से भर भी उठे हैं।
Mumbai Viral Video दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है। जिसमें एक कार पर सवार पापा की परी ट्रैफिक पुलिस के सामने धौंस दिखाती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं लड़की ने पुलिस के सामने बीच सड़क पर बवाल काटा और यहां तक वह ये भी कहते हुए नजर आई के बिना लेडी कांस्टेबल के बिना वह नहीं रुकने वाली है और लड़की ये भी कहते हुए नजर आ रही है कि वीडियो बना लो कुछ नहीं होने वाला है।
वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हें कि एक कार सवार महिला ट्रैफिक पुलिस से जमकर बहस करती दिखाई दे रही है। वीडियो को देखने के बाद लोग गुस्से से भर उठे हैं और महिला के रवैये पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए बेधड़क अपनी कार चला रही है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी वह नहीं रुकती, बल्कि कार में बैठकर ही बहस करने लगती है। जब पुलिसकर्मी वीडियो बनाता है तो वह कहती है कि “वीडियो बना लो, कुछ नहीं होने वाला, पापा देख लेंगे।” इतना ही नहीं, वह आगे कहती है कि “फोटो ले लो, पापा को बता देना, मैं आ जाऊंगी… लेडी कांस्टेबल के बिना मैं नहीं रुकूंगी।” इस दौरान महिला के चेहरे पर कानून का कोई डर नहीं बल्कि पूरा रौब नजर आता है, जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स खासे नाराज़ हैं।
महिला: गाड़ी का फोटो ले लो, वीडियो बना लो, पापा को बुला लेना, मुझे बुला लेना, लेकिन मैं बिना लेडी कांस्टेबल के आपके साथ नहीं जाऊंगी। लॉ है ना ये?
पुलिस: हां आप जाइए मैडम।कैसी पुलिस है ये जिसे लॉ का ही नहीं पता?pic.twitter.com/0k7O18ZqwF
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 14, 2025

Facebook



