Diwali Bonus in Municipal employees: दिवाली से पहले ये कर्मचारी होंगे मालामाल, खाते में आएंगे 34000 रुपये बोनस, इस राज्य के डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

Diwali Bonus in Municipal employees: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारी होंगे मालामाल, खाते में आएंगे 34000 रुपये बोनस, इस राज्य के डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

Diwali Bonus in Municipal employees: दिवाली से पहले ये कर्मचारी होंगे मालामाल, खाते में आएंगे 34000 रुपये बोनस, इस राज्य के डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

Diwali Bonus in Municipal employees | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 17, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: October 17, 2025 10:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BMC, BEST और अन्य महानगरपालिका कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा
  • मुंबई पर ₹285 करोड़ का आर्थिक भार, भुगतान के लिए तुरंत आदेश जारी
  • शिक्षक, हेल्थ वॉलंटियर्स और सहायकों को भी मिलेगा विशेष बोनस

मुंबई: Diwali Bonus in Municipal employees दिवाली से पहले महानगरपालिकाओं के कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी सौगात मिल गई है। सभी कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान हो चुका है। डिप्टी सीएम ने सभी कर्मचारियों को तुरंत राशि का भुगतान करने का निर्देश दिए हैं।

Diwali Bonus in Municipal employees दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई नगर निगम (BMC) और बेस्ट कर्मचारियों के लिए 31 हजार रुपये, ठाणे कर्मचारियों के लिए 24500 रुपये और नवी मुंबई कर्मचारियों के लिए 34500 रुपये बोनस का ऐलान किया।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2023 में यह राशि 26 हजार रुपये और 2024 में 29 हजार रुपये थी। इस बोनस से मुंबई महानगरपालिका पर कुल 285 करोड़ रुपये का आर्थिक भार पड़ेगा। बोनस का लाभ मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी, अनुदानित निजी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी, माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, अध्यापक विद्यालय और शिक्षण सेवक सहित कई कर्मचारियों को मिलेगा।

 ⁠

इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ वॉलंटियर्स (सीएचवी) को ‘भाई दूज’ के गिफ्त के तौर पर 14000 रुपये और किंडरगार्टन शिक्षकों और सहायकों को 5000 रुपये दिए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Election Congress Candidates: पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले नौशाद खान को कांग्रेस ने दिया विधायकी का टिकट.. अब विरोध होने पर लिया यह बड़ा फैसला..

PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार? 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।