नागपुर में चिटफंड योजना में लोगों से 2.8 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज |

नागपुर में चिटफंड योजना में लोगों से 2.8 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर में चिटफंड योजना में लोगों से 2.8 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  February 25, 2024 / 10:16 PM IST, Published Date : February 25, 2024/10:16 pm IST

नागपुर, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक चिटफंड योजना में निवेशकों से कथित तौर पर 2.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी गली निवासी आरोपी रमनीत सिंह उर्फ साब राजिंदरपाल सिंह लांबा (34) फरार है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने चिटफंड योजना में हर हफ्ते पैसा निवेश करने पर आकर्षक लाभ का वादा कर लोगों को कथित तौर पर धोखा दिया था।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने 2019 से 2022 तक योजना में निवेश किया और आरोपियों को पैसा दिया था जिन्होंने उन्हें हस्ताक्षरित रसीदें प्रदान की थीं।

उन्होंने बताया कि जब निवेशकों ने अवधि समाप्त होने पर आरोपी से संपर्क किया और अपने लाभ की मांग की तो उसने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने निवेशकों को धमकी दी।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) एवं अन्य प्रावधानों और इनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनयम, 1978 के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा अभिषेक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)