पंढरपुर गलियारे को सभी हितधारकों से परामर्श के बाद विकसित किया जाएगा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

पंढरपुर गलियारे को सभी हितधारकों से परामर्श के बाद विकसित किया जाएगा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 12:46 AM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 12:46 AM IST

नागपुर (महाराष्ट्र), 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विधान परिषद को बताया कि काशी विश्वनाथ गलियारे की तर्ज पर पंढरपुर के भगवान विठ्ठल मंदिर से लगे मौजूदा गलियारे को विकसित करने के लिए राज्य सरकार सभी हितधारकों से परामर्श करेगी।

इस योजना में मौजूदा सड़कों को चौड़ा करना, दुकानों को स्थानांतरित करना और सोलापुर जिले में स्थित मंदिर में आने वाले भक्तों की बड़ी संख्या के लिए सुविधाओं का निर्माण करना शामिल है।

मुख्यमंत्री शिंदे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधान पार्षद अमोल मितकरी के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। मितकरी ने कहा कि मंदिर गलियारा विकसित करते समय ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित किया जाना चाहिए। लाखों ‘वारकरी’ या भगवान विठ्ठल के भक्त साल में दो बार विशेष अवसरों पर पंढरपुर की यात्रा करते हैं।

भाषा आशीष संतोष

संतोष