मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) मुंबई में पुलिस ने बुधवार तड़के एक कार से 3.46 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) व चरस बरामद की और कार चालक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कार चालक साहिल जुनैद अंसारी को गश्त कर रहे पुलिस दल ने संदेह के आधार पर मध्य मुंबई के बायकुला में रोका।
बायकुला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब अंसारी से तड़के यात्रा करने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद गश्ती दल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और अंसारी को उसके वाहन सहित भायखला पुलिस थाने लाया गया। वहां कार की तलाशी लेने पर पुलिस को करीब 1,710 ग्राम मेफेड्रोन मिला जिसकी कीमत लगभग 3.42 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 17 ग्राम चरस भी बरामद की गई जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपये के करीब है।
एक अधिकारी ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंसारी ने ये मादक पदार्थ कहां से खरीदे थे और वह किसे इनकी आपूर्ति करने वाला था।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश