अमरावती, 20 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने शनिवार को कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों विशेषकर लड़कों से आग्रह किया है कि वे ऐसे जीवन का चयन करें जिसके बारे में उन्हें अपनी मां को बताने में कभी संकोच न करना पड़े।
इसे ‘जेनरेशन जेड’ के लिए एक सरल सलाह बताते हुए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव ने युवाओं में मूल्यों और व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर जोर देने वाला संदेश साझा किया।
जो लोग 1997 से 2012 के बीच जन्मे हैं, उन्हें जेनरेशन जेड के तौर पर इंगित किया जाता है।
लोकेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जीवन में ऐसा कुछ भी ना करें जिसके बारे में आप अपनी मां को ना बता सकें। आपके निर्णय ऐसे होने चाहिए जिन्हें आप अपनी मां के साथ साझा करने में कभी संकोच ना करें।’’
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने यह सलाह शुक्रवार को राजमुंदरी में आयोजित ‘हेलो लोकेश’ कार्यक्रम के दौरान दी।
प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि लोकेश ने तेजी से जटिल होती जा रही दुनिया में नैतिक दिशा-निर्देशक के रूप में पारिवारिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया।
भाषा संतोष माधव
माधव