नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शनिवार को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे इशान किशन के चयन का समर्थन किया जबकि पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को बाहर करने जैसे कड़े फैसले के लिए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को पूरे अंक दिए।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज किशन और रिंकू सिंह की वापसी कराई जबकि टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को टी20 प्रारूप में खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिया गया।
फिटनेस और उपलब्धता से जुड़ी समस्याओं के कारण साल भर टीम से बाहर रहे किशन ने हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन शतक के साथ झारखंड को खिताब दिलाया।
‘जियोस्टार’ विशेषज्ञ गावस्कर ने कहा, ‘‘जब कोई खिलाड़ी प्रदर्शन करता है तो उसे चुनना चाहिए। इशान किशन पहले भी टीम में रहे हैं और उन्होंने साबित किया है कि वह यह कर सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी मौजूदा फॉर्म दिखाती है कि चयन का आधार घरेलू क्रिकेट होना चाहिए, सिर्फ आईपीएल नहीं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह कुछ वर्षों तक टीम से बाहर थे, लेकिन अपनी राज्य की टीम झारखंड को खिताब दिलाकर उन्होंने शानदार वापसी की। ’’
गावस्कर ने गिल को बाहर किए जाने को हैरान करने वाला बताया लेकिन कहा कि शायद फॉर्म और लय की कमी उनके खिलाफ गई। उन्होंने कहा, ‘‘यह हैरानी भरा फैसला है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिनका 2024 टी20 विश्व कप के बाद सत्र शानदार रहा। हां, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ मैचों में संघर्ष करना पड़ा। लेकिन ‘क्लास (कौशल)’ स्थायी होती है और फॉर्म अस्थायी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे थे और लय में नहीं थे। टी20 क्रिकेट में शुरुआत से ही आक्रमण करना होता है, अगर लय नहीं हो तो मुश्किल हो जाती है। ’’
गावस्कर ने कहा, ‘‘उनका स्वाभाविक खेल टेस्ट क्रिकेट के ज्यादा अनुकूल है। वह टी20 में तेजी से रन बनाने के लिए सेघर्ष करते हैं। लेकिन वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। हमने यह आईपीएल में भी देखा है, इसलिए टी20 उनके लिए नया नहीं है। शायद फॉर्म में नहीं होना उनके खिलाफ गया। ’’
गावस्कर को जितेश शर्मा के लिए भी दुख हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘जितेश ने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्हें जितने भी मौके मिले, वह एक अच्छे विकेटकीपर साबित हुए। एमएस धोनी के बाद शायद वह विकेट के पीछे से डीआरएस कॉल में कप्तान की मदद करने वाले सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से थे। उनके लिए यह कठिन है, लेकिन वह युवा हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में लौटकर प्रदर्शन जारी रखना होगा। ’’
हरभजन सिंह ने चयन समिति के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और प्रबंधन को 10 में से 10 अंक देता हूं। शुभमन गिल को बाहर करना मुश्किल फैसला रहा होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘टीम संयोजन प्राथमिकता थी। मुझे खुशी है कि रिंकू सिंह टीम में हैं और इशान किशन की भी वापसी हुई है। वह अच्छी फॉर्म में हैं।
जितेश शर्मा को इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि टीम में नंबर सात या आठ के लिए पहले से ही पर्याप्त बल्लेबाज हैं। ’’
हरभजन ने कहा, ‘‘गिल के बाहर होने से शीर्ष क्रम में एक ‘पावर हिटर’ की जरूरत थी जो विकेटकीपिंग भी कर सके इसलिए ये बदलाव सही हैं। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाना भी बहुत अच्छा फैसला है। कुल मिलाकर चयनकर्ताओं ने बेहतरीन काम किया है। मुझे उम्मीद है टीम अच्छा खेलेगी और कप जीतेगी। ’’
हरभजन ने कहा कि गिल को इस फैसले को सकारात्मक रूप में लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ गिल के बाहर होने से वह छोटे खिलाड़ी नहीं बन जाते। हम उनका खेल जानते हैं। वह हर प्रारूप के लिए पूरी तरह तैयार खिलाड़ी हैं। जब वह खेलते हैं तो दूसरों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उनके लिए अंत नहीं है। यह एक छोटा झटका है, जिससे वह सीखेंगे। वह एक परिपक्व कप्तान और खिलाड़ी हैं। उन्हें इसे प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। अगर मैं उनसे कुछ कह पाता तो यही कहता कि यह उनके लिए किसी बड़ी शुरुआत की नींव है। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द