नासिक में किसान ने शराब लाइसेंस धोखाधड़ी में 1.44 करोड़ रुपये गंवाए

नासिक में किसान ने शराब लाइसेंस धोखाधड़ी में 1.44 करोड़ रुपये गंवाए

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 10:50 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 10:50 AM IST

ठाणे, 26 अगस्त (भाषा) नवी मुंबई में कथित तौर पर शराब की दुकान का लाइसेंस दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने नासिक के एक किसान से 1.44 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में रहने वाले आरोपी ने किसान (29) को भरोसा दिलाया कि वह नवी मुंबई के पनवेल में शराब की एक दुकान का लाइसेंस मालिक से उसके नाम पर स्थानांतरित करवा सकता है।

एमएफसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भरोसा करते हुए नासिक जिले में निफाड़ निवासी किसान ने अपने भाई के साथ मिलकर कई किश्तों में जुलाई 2024 से इस साल जनवरी तक 1.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

उन्होंने बताया कि पूरी रकम एकत्र करने के बाद आरोपी ने शराब की दुकान के मालिक को कथित तौर पर 61 लाख रुपये दिए और शेष 83 लाख रुपये का गबन किया।

जब किसान ने आरोपी से लाइसेंस के बारे में पूछा तो आरोपी ने प्रतिपूर्ति के रूप में कुछ चेक जारी कर दिए।

अधिकारी ने बताया, ‘सभी चेक बाउंस हो गए, जिससे संदेह और बढ़ गया।’

उन्होंने बताया कि आरोपी ने न तो राशि वापस की और न ही पीड़ित के नाम पर लाइसेंस का हस्तांतरण सुनिश्चित किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर 23 अगस्त को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सुमित शोभना

शोभना