ठाणे, तीन फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के वन मंत्री गणेश नाइक ने सोमवार को कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम परियोजना से प्रभावित लोगों के नेता दिवंगत डी.बी. पाटिल के नाम पर रखा जाएगा।
नाइक ने वाशी में जनता दरबार को संबोधित किया।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कार्यक्रम के दौरान डी.बी. पाटिल के पुत्र अतुल पाटिल ने नाइक से मुलाकात कर नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम अपने पिता के नाम पर रखने का अनुरोध किया। अनुरोध का जवाब देते हुए नाइक ने आश्वासन दिया कि एक बार वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो जाने पर हवाई अड्डे का आधिकारिक तौर पर नाम डी.बी. पाटिल के नाम पर रखा जाएगा।’
‘अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड’ (एएएचएल) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पिछले महीने कहा था कि हवाई अड्डे का उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को होने की उम्मीद है। परिचालन मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत