एनसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी नागरिक से 3.98 किलोग्राम हेरोइन जब्त की

एनसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी नागरिक से 3.98 किलोग्राम हेरोइन जब्त की

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

मुबंई, 14 अप्रैल (भाषा) स्वाप्क नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुबंई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक दक्षिण-अफ्रीकी नागरिक के पास से 3.98 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत 24 करोड़ रुपये आंकी गई है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के अधिकारियों ने मंगलवार को उस व्यक्ति को रोका, जो जोहान्सबर्ग से आया था और जिसके पास एक लाल ट्रॉली बैग था।

एनसीबी ने एक बयान जारी कर बताया कि ट्रॉली बैग की तलाशी के दौरान अधिकारियों को उसमें छिपाए गए हेरोइन के चार पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 3.98 किलोग्राम था।

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले साल 2021 में एनसीबी ने मुंबई हवाईअड्डे पर दक्षिण अफ्रीका की एक महिला को 3.9 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था।

भाषा

फाल्गुनी पारुल

पारुल