मुंबई, दो जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई का हर निवासी ‘मराठी’ है और निर्वाचित पार्षद ही तय करेंगे कि महानगर का अगला महापौर कौन बनेगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि अगर शिवसेना (उबाठा)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव जीतती है तो शहर को एक मुस्लिम महापौर मिलेगा।
अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा, बीएमसी चुनाव अलग से लड़ रही है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘शहर में रहने वाला हर व्यक्ति मराठी है। हमने कई उत्तर भारतीयों को टिकट दिए हैं और महापौर भी हमारे ही होंगे।’
उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि राकांपा भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के साथ नहीं बल्कि अलग से चुनाव लड़ रही है ताकि मुस्लिम वोटों को विभाजित किया जा सके और विपक्ष को कमजोर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि राकांपा ने जिन 94 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से किसी में भी मुस्लिम बहुमत में नहीं हैं।
भाषा
राखी नरेश
नरेश