नागपुर, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में नये साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित पार्टी से लौट रहे 32 वर्षीय एक युवक की बृहस्पतिवार देर रात उस समय मौत हो गई, जब उसकी तेज रफ्तार एसयूवी पलट गई और वह उसके पहियों के नीचे आ गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एसयूवी में सवार सात अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बोरगांव गांव में एक पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब एक बजे हुआ और मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी निखिल रविंद्र गुदाधे के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, एसयूवी में सवार समूह एक जनवरी को नागपुर शहर के बाहरी इलाके धापेवाड़ा में स्थित रिजॉर्ट में आयोजित पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस ने बताया कि समूह ने 31 दिसंबर को एकादशी पड़ने के मद्देनजर नये साल की पार्टी एक जनवरी के लिए स्थगित कर दी थी।
उसने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी के पलट जाने पर निखिल वाहन से बाहर गिर गया और पहियों के नीचे कुचल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल सात लोगों का नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप