Indore Contaminated Water/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore Contaminated Water इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम मोहन यादव ने मामले को लेकर खुद समीक्षा बैठक की और इसके बाद तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। लापरवाही को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने नगर निगम के अपर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके जगह पर आशीष कुमार पाठक को इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त बनाया गया है।
Indore Contaminated Water इसके साथ ही जिला पंचायत स्तर पर भी तबादले किए गए हैं। खरगोन जिला पंचायत के सीईओ आकाश सिंह को अपर आयुक्त, इंदौर नगर निगम बनाया गया है। वहीं अलीराजपुर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर सिंह को भी अपर आयुक्त, इंदौर नगर निगम के पद पर पदस्थ किया गया है।
आपको बता दें कि दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। MGM मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में भी दूषित पानी की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी लंबे समय से उसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, कई नागरिकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि लगातार सात सालों तक देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में नर्मदा नदी की पाइपलाइन में ड्रेनेज लाइन का पानी मिल जाने से सप्लाई का पानी गंदा हो गया। जिसको पीने से कई लोग बीमार हो गए और कई लोगों की अब तक इलाज जारी है। घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने भी इंदौर जिले का दौरा किया और मरने वाले लोग को लेकर गहरा दुख जताया। साथ ही अस्पताल में भर्ती लोगों से भी मुलाकात की और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए।